28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

सरसों तेल-तिलहन में गिरावट, बिनौला तेल के भाव चढ़े

Newsसरसों तेल-तिलहन में गिरावट, बिनौला तेल के भाव चढ़े

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) महंगा होने की वजह से मांग में कमी आने से घरेलू तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट आई। वहीं कम थोक दाम के कारण थोड़ी बहुत मांग निकलने से मूंगफली तेल-तिलहन के दाम सुधार दर्शाते बंद हुए।

सरसों तेल-तिलहन के अलावा मलेशिया एक्सचेंज की गिरावट के असर से सोयाबीन तेल, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के दाम भी गिरावट दर्शाते बंद हुए। वहीं नीचे थोक दाम पर थोड़ी बहुत मांग निकलने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन, नीचे दाम पर किसानों की कम बिकवाली से सोयाबीन तिलहन तथा नगण्य कारोबार के बीच नमकीन बनाने वाली कंपनियों की छिटपुट मांग के कारण बिनौला तेल के दाम सोमवार के मुकाबले मजबूती के साथ बंद हुए।

शिकॉगो एक्सचेंज में रात सुधार था और फिलहाल भी यहां सुधार चल रहा है। जबकि मलेशिया एक्सचेंज में दोपहर साढ़े तीन बजे गिरावट थी।

सूत्रों ने कहा कि सरसों का दाम नरम तेलों (सॉफ्ट आयल) में सोयाबीन से भी महंगा हो गया है जिसके कारण कम आयवर्ग के उपभोक्ता अब सरसों की जगह सोयाबीन तेल, पामोलीन तेल की ओर चले गये हैं। महंगा होने के कारण मांग प्रभावित होने से सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट है।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज की गिरावट के असर से सोयाबीन तेल कीमतों में भी गिरावट देखी गई। इसी वजह से पाम-पामोलीन के दाम भी टूटते नजर आये।

दूसरी ओर कमजोर थोक दाम की वजह से थोड़ी मांग निकलने से मूंगफली तेल-तिलहन में सुधार रहा। किसानों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक नीचे दाम पर बिकवाली से बचने के कारण सोयाबीन तिलहन के दाम में मामूली सुधार आया। नगण्य कारोबार के बीच नमकीन बनाने वाली कंपनियों की छिटपुट मांग निकलने से बिनौला तेल के दाम भी सुधार दर्शाते बंद हुए।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,100-7,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,850-6,225 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,275-2,575 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,650-2,750 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,650-2,785 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,925 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,900 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,650 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,400-4,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,100-4,200 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles