नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) खाद्य तेल कंपनी एडब्ल्यूएल एग्री बिज़नेस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 24 प्रतिशत घटकर 237.95 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने कहा कि खर्च बढ़ने से उसका मुनाफा कम हुआ है।
एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 313.20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
एडब्ल्यूएल एग्री बिज़नेस लिमिटेड फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल और कुछ अन्य खाद्य उत्पाद बेचती है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एडब्ल्यूएल एग्री बिज़नेस ने कहा कि 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही उसकी कुल आय बढ़कर 17,264.74 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 14,207.84 करोड़ रुपये थी।
कुल खर्च 13,789.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,954.14 करोड़ रुपये हो गया।
अप्रैल-जून तिमाही में, खाद्य तेल से होने वाला राजस्व सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 13,415 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बिक्री में सालाना आधार पर चार प्रतिशत की गिरावट आई।
कंपनी ने कहा, ‘‘पहली तिमाही में, खाद्य और एफएमसीजी खंड ने 1,414 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की गिरावट है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय