मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के आदिवासी विकास मंत्री अशोक उइके ने मंगलवार को राज्य विधान परिषद को बताया कि गढ़चिरौली जिले के आश्रम स्कूलों के 4,710 विद्यार्थियों में से 309 में स्क्रीनिंग के दौरान कैंसर से पूर्व के लक्षण दिखे हैं।
अशोक उइके ने जो जानकारी साझा की, उसके अनुसार इनमें से 12 विद्यार्थियों की सर्जरी की गई, तथा यह भी पता चला कि इनमें से कम से कम 676 विद्यार्थी तंबाकू के आदी पाए गए।
आश्रम स्कूल मुख्यतः आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय हैं, जो निःशुल्क आवास, भोजन और शिक्षा प्रदान करते हैं।
मंत्री ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2022-23 से 2024-25 के बीच, सरकारी डेंटल कॉलेज और अस्पताल तथा भारतीय डेंटल एसोसिएशन, नागपुर ने पूर्वी महाराष्ट्र जिले के गढ़चिरौली, भामरागढ़ और अहेरी तालुका में आश्रम स्कूल के विद्यार्थियों के मुंह की जांच की।
गढ़चिरौली में 769 विद्यार्थियों की जांच की गई, जिनमें से 304 विद्यार्थियों में मुंह के कैंसर के पूर्व लक्षण पाए गए। उन्होंने बताया कि नागपुर के सरकारी डेंटल कॉलेज और अस्पताल में सात विद्यार्थियों की सर्जरी की गई।
मंत्री के अनुसार, भामरागढ़ में जिन 1,778 विद्यार्थियों की जांच की गई, उनमें से 487 तंबाकू के आदी पाए गए, लेकिन किसी में भी किसी बड़ी बीमारी के लक्षण नहीं दिखे।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश