शाहजहांपुर (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) शाहजहांपुर जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से एक सिपाही की मौत के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में यह मांझा बरामद करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री की सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुकान पर बिक्री के लिए ले जाए जा रहे प्रतिबंधित मांझे के 114 बंडल बरामद करके मोहम्मद अतीक, अहमद और मोहम्मद नबी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से चीनी मांझे के अलावा प्रतिबंधित प्लास्टिक मांझा भी बरामद हुआ है।
द्विवेदी ने बताया कि इसी साल जनवरी में अजीजगंज इलाके में 27 वर्षीय सिपाही शाहरुख खान की गर्दन चीनी मांझे से कट गई थी तथा अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी।
उन्होंने कहा कि उसके बाद से समय-समय पर चीनी मांझे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
भाषा सं. सलीम राजकुमार
राजकुमार