नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) अमेरिका को भारत का वस्तु निर्यात जून में 23.53 प्रतिशत बढ़कर 8.3 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान आयात 10.61 प्रतिशत घटकर लगभग चार अरब डॉलर रहा।
आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून के दौरान अमेरिका को भारत से निर्यात 22.18 प्रतिशत बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान आयात 11.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 12.86 अरब डॉलर रहा।
वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था।
भारत और अमेरिका एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। भारतीय दल इस समझौते के लिए पांचवें दौर की वार्ता के लिए वाशिंगटन में है।
भारत के एक अन्य प्रमुख व्यापारिक साझेदार चीन को भारत का निर्यात जून में 17.18 प्रतिशत बढ़कर 1.38 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। अप्रैल-जून में यह आंकड़ा 17.87 प्रतिशत बढ़कर 4.4 अरब डॉलर हो गया।
समीक्षाधीन माह में चीन से आयात 2.48 प्रतिशत बढ़कर 9.51 अरब डॉलर हो गया। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 16.33 प्रतिशत बढ़कर 29.74 अरब डॉलर हो गया।
जून में सिंगापुर, जर्मनी, फ्रांस, ब्राजील और दक्षिण कोरिया को भारत से निर्यात सालाना आधार पर बढ़ा। दूसरी ओर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), नीदरलैंड, ब्रिटेन, बांग्लादेश, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, इटली, बेल्जियम और मलेशिया को किया गया निर्यात घट गया।
जून में यूएई, रूस, इराक, जर्मनी, मलेशिया, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ताइवान जैसे देशों से आयात घटा, जबकि सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, हांगकांग और थाइलैंड से इसमें वृद्धि हुई।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय