नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की 2025-26 की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) सबसे पसंदीदा कॉलेज और बी.कॉम (ऑनर्स) सबसे अधिक मांग वाला पाठ्यक्रम बनकर उभरा है।
विद्यार्थियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में उपलब्ध 1,549 पाठ्यक्रम-कॉलेज ‘कॉम्बिनेशन’ में से 1,414 ‘कॉम्बिनेशन’ के लिए कुल 1.68 करोड़ (1,68,36,462) वरीयताएं दर्ज की हैं।
डीयू द्वारा मंगलवार को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, सीएसएएस पोर्टल पर 3,05,357 छात्रों ने पंजीकरण कराया और उनमें से 2,39,890 ने 69 कॉलेजों और विभागों में 79 स्नातक कार्यक्रमों में प्रस्तावित 71,642 सीट के लिए सफलतापूर्वक अपनी वरीयता दर्ज कराई।
लैंगिक आधार पर 1,27,284 (53.06 प्रतिशत) आवेदन छात्राओं से, 1,12,603 (46.93 प्रतिशत) आवेदन छात्रों से तथा तीन आवेदन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों से प्राप्त हुए।
अनाथ कोटे के तहत कुल 512 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जबकि एकल बालिका कोटे के तहत 7,243 छात्राओं ने आवेदन किया है। एक छात्र ने अधिकतम 1,414 वरीयताएं प्रस्तुत की हैं, जबकि इसका औसत 83 है।
शीर्ष पांच सर्वाधिक पसंदीदा कार्यक्रमों में बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, और बीए (ऑनर्स) इतिहास शामिल हैं।
कॉलेजों में, एसआरसीसी को सबसे अधिक 38,795 प्रथम वरीयता प्राप्त हुई है, उसके बाद हिंदू कॉलेज (31,901), हंसराज कॉलेज (15,902), सेंट स्टीफन कॉलेज (12,413) और मिरांडा हाउस (11,403) का स्थान है।
विषयों के अनुसार, 58.89 प्रतिशत उम्मीदवारों ने मानविकी आधारित कार्यक्रम, 20.89 प्रतिशत ने वाणिज्य और 20.22 प्रतिशत ने विज्ञान आधारित पाठ्यक्रम का विकल्प चुना है।
बीए में शीर्ष तीन कॉम्बिनेशन’ बीए (इतिहास के साथ राजनीति विज्ञान), बीए (अर्थशास्त्र के साथ राजनीति विज्ञान) तथा बीए (अंग्रेजी के साथ अर्थशास्त्र) हैं।
डीयू में 14 जुलाई तक जमा की गई वरीयताओं के आधार पर ‘ अनुमानित रैंक’ मंगलवार शाम पांच बजे विद्यार्थियों के डैशबोर्ड पर जारी की जाएगी। छात्र बुधवार (16 जुलाई) रात 11:59 बजे तक अपनी प्राथमिकताओं को संपादित कर सकेंगे।
भाषा नोमान सुरेश
सुरेश