भोपाल, 15 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को ‘ग्रुप कैप्टन’ शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा के बाद पृथ्वी पर सफलतापूर्वक लौटने पर बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘दूरदर्शी नेतृत्व’ में ‘नया भारत’ तेजी से अंतरिक्ष महाशक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है।
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 20 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा के बाद पृथ्वी पर लौट आए हैं।
यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक्सिओम मिशन 4 को ऐतिहासिक सफलता के साथ पूर्ण कर सकुशल लौटे भारत के वीर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपकी यह अद्वितीय उपलब्धि असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ‘नया भारत’ तेजी से ‘अंतरिक्ष महाशक्ति’ बनने की दिशा में अग्रसर है।’’
ड्रैगन अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर एक मिनट पर अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के पास समुद्र में उतरा। इस तरह शुक्ला (39), कमांडर पैगी व्हिटसन और मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीवस्की तथा हंगरी के टिबोर कापू की 20 दिन की अंतरिक्ष यात्रा पूरी हो गई, जिसमें 18 दिन उन्होंने आईएसएस पर बिताए।
भाषा ब्रजेन्द्र
राजकुमार
राजकुमार