नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत ने लक्ष्य से पांच साल पहले ही 50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है, जो हरित और टिकाऊ भविष्य के निर्माण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता एवं प्रयासों को दर्शाता है।
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोमवार को कहा कि भारत ने कुल 484.8 गीगावाट स्थापित क्षमता में से 242.8 गीगावाट यानी गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन क्षमता का 50 प्रतिशत हासिल कर लिया है, जो 2030 के लक्ष्य से पांच साल पहले है।
देश में गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की प्रतिबद्धता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह हरित और टिकाऊ भविष्य के निर्माण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता एवं प्रयासों को दर्शाता है।’’
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव