बरेली (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) बरेली शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मंगलवार को एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया।
इज्जतनगर थाने के प्रभारी (एसएचओ) बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी डॉक्टर नईम अली के खिलाफ पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि यह कथित घटना 11 जुलाई को हुई थी, जब नाबालिग पीड़िता यूनिवर्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी।
लड़की के भाई द्वारा दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि चिकित्सक ने आईसीयू में अकेली पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें कीं और छेड़छाड़ की।
सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था और उसे गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अली को डेलापीर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
सिंह के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कुबूल कर लिया और बताया कि उसने बच्ची को आईसीयू में अकेला पाकर अपराध किया।
पुलिस ने बताया कि उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
भाषा सं सलीम सिम्मी
सिम्मी