गाजीपुर (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में बक्सूपुर गांव के पास मंगलवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बिरनो थाना क्षेत्र का भरसर गांव निवासी अभिषेक (20) अपने दोस्त किशन प्रजापति (19) के साथ मोटरसाइकिल से राजदेपुर देहाती स्थित एक अस्पताल जा रहा था लेकिन रास्ते में बक्सूपुर के पास उसकी मोटरसाइकिल एक ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा सं सलीम सिम्मी
सिम्मी