गुवाहाटी, 15 जुलाई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को असम का दौरा करेंगे, जहां वे राज्य के पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि पार्टी के जिला, ब्लॉक और मंडल अध्यक्ष, कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं की यात्रा के दौरान उनके समक्ष अपने विचार रख सकेंगे।
गोगोई ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैं कल असम में खरगे जी और राहुल गांधी जी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। उनकी यात्रा असम के लोगों के साथ एकजुटता का एक शक्तिशाली प्रदर्शन है।’
उन्होंने कहा, यह यात्रा ‘न्याय, सद्भाव और सभी के लिए समावेशी प्रगति के प्रति कांग्रेस पार्टी की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है ।
लोकसभा में पार्टी के उपनेता ने यह भी कहा, ‘इस चुनौतीपूर्ण समय में, उनकी उपस्थिति बेहतर भविष्य का सपना देखने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता और नागरिक को ताकत देगी।’
भाषा हक माधव
माधव