नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) बीमा नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों और मध्यस्थों द्वारा नियामकीय मानदंडों के उल्लंघन की जांच के लिए पूर्णकालिक सदस्यों की समिति गठित की है।
नियामक ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) की 132वीं बैठक में इस बारे में फैसला किया गया।
इरडा ने कहा, ‘‘कुछ बीमा कंपनियों और बीमा मध्यस्थों के संबंध में बीमा अधिनियम और उसके तहत जारी विनियमों के प्रावधानों के संबंध में कुछ उल्लंघन की जांच के लिए पूर्णकालिक सदस्यों की समिति गठित की गई है।’’
इससे पहले बीमा क्षेत्र में डेटा चोरी और पॉलिसी की गलत बिक्री की खबरें आई थीं।
नियामक ने हस्तांतरण आवेदनों और अन्य मामलों पर विचार करने के लिए पूर्णकालिक सदस्यों की एक समिति के गठन का भी फैसला किया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय