प्रयागराज (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) केंद्र सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के चार न्यायाधीशों का अन्य उच्च न्यायालयों में स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की है।
इससे पूर्व, 26 मई को उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने इन न्यायाधीशों के स्थानांतरण की अनुशंसा की थी जिसके आलोक में केंद्र सरकार ने सोमवार (14 जुलाई) को यह अधिसूचना जारी की।
इन चार में से दो न्यायाधीशों का स्थानांतरण दिल्ली उच्च न्यायालय किया गया है, जबकि एक न्यायाधीश का कर्नाटक उच्च न्यायालय और एक न्यायाधीश का स्थानांतरण पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय किया गया है।
अधिसूचना के मुताबिक, न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा का स्थानांतरण पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय किया गया है, जबकि न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला का स्थानांतरण दिल्ली उच्च न्यायालय किया गया है। इसी तरह, न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी का स्थानांतरण कर्नाटक उच्च न्यायालय किया गया है।
इन चार न्यायाधीशों के तबादलों के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या घटकर अब 80 रह गई, जबकि न्यायाधीशों के मंजूर पद 160 हैं जिनमें मुख्य न्यायाधीश भी शामिल हैं।
भाषा राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार