नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) दिल्ली से निकलने वाली पत्रिका ‘साहित्य अमृत’ द्वारा आयोजित ‘युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता’ के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है।
एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के हरदा के सागर करोड़े की कहानी ‘जमीन और आसमान’ को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है जबकि राजस्थान में जालोर के खुशाल सिंह की कहानी ‘चिड़िया’ को द्वितीय और पाली के विनोद कुमार दवे की कहानी ‘जीमण’ को तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके मुताबिक, इसके अलावा उत्तर प्रदेश में वाराणसी के शिवम सिंह की कहानी ‘सहजोग’, चुरु की सुमन पारीख की कहानी ‘बुली की मुहब्बत’, दिल्ली के वैभव पी. सुमित्रा की कहानी ‘नया संकल्प’, बिहार में मधुबनी के रवि कुमार झा की कहानी ‘केवलपुर का सूरज’ एवं कर्नाटक में कामासंद्रा के ऐश्वर्य मिश्रा की कहानी ‘झेलम’ को प्रोत्साहन पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए 40 वर्ष तक के युवा हिंदी कहानीकारों से ‘युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता’ के लिए प्रविष्टियां मांगी गई थीं। यह प्रतियोगिता 2015 में पहली बार आयोजित की गई थी।
भाषा नोमान नोमान माधव
माधव