नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत पिछले एक पखवाड़े में लगभग 1.4 लाख नये जनधन खाते खोले गए हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) जैसी प्रमुख योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए एक जुलाई से 30 सितंबर, 2025 तक तीन महीने का राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान शुरू किया है।
इस अभियान का मकसद सभी ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में व्यापक कवरेज हासिल करना है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र नागरिक को इन योजनाओं का अपेक्षित लाभ मिले।
बयान में कहा गया कि पिछले एक पखवाड़े में लगभग 1.4 लाख नए जनधन खाते खोले गए हैं और 5.4 लाख से ज्यादा नए नामांकन दर्ज किए गए हैं।
इस अभियान के तहत दो सप्ताह में विभिन्न जिलों में कुल 43,447 शिविर आयोजित किए गए हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय