शाहजहांपुर (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से लोगों को भ्रमित कर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक महिला समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिधौली थाना क्षेत्र के एक कस्बे की किरन दावा करती थी कि उसके घर में पूजा-पाठ में हिस्सा लेने से बीमारी ठीक हो जाती है और संतान भी पैदा होती है लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह महिला इस पूजा पाठ की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराती थी।
द्विवदी का कहना है कि रविवार को इस महिला के यहां सत्संग के नाम पर काफी भीड़ जुटती थी। बाद में किरण लोगों की बीमारियां ठीक करने एवं संतान के लिए लोगों को दुआ देती थी।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार एक हिंदूवादी संगठन की शिकायत पर जब पुलिस आरोपी महिला के घर पहुंची तो वहां तमाम पूजा पाठ संबंधी सामग्री बरामद की गई। लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह महिला अपने यहां सत्संग में आए हुए लोगों को प्रलोभन देकर उन्हें ईसाई धर्म में लाने का काम कर रही है।
पुलिस ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज करते हुए अस्नीत कुमार, प्रहलाद सिंह, मुकेश कुमार, गुरदास तथा किरण को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3/5 1) (धर्म परिवर्तन) के तहत विधिक कार्यवाही के तहत आज जेल भेज दिया। एक नाबालिग लड़की को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं सलीम
राजकुमार
राजकुमार