26.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

जनवरी-मार्च तिमाही में वैश्विक वस्तु व्यापार 5.3 प्रतिशत बढ़ा: डब्ल्यूटीओ

Newsजनवरी-मार्च तिमाही में वैश्विक वस्तु व्यापार 5.3 प्रतिशत बढ़ा: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) वैश्विक वस्तु व्यापार कैलेंडर वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत बढ़ा। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

अमेरिका के सीमा शुल्क बढ़ाने की आशंका के चलते इस तिमाही में आयात गतिविधियों में काफी तेजी देखने को मिली थी।

वर्ष 2025 की पहली तिमाही में वैश्विक वस्तु व्यापार अक्टूबर-दिसंबर, 2024 तिमाही के मुकाबले 3.6 प्रतिशत बढ़ा।

आलोच्य अवधि में वस्तुओं के व्यापार में वृद्धि डब्ल्यूटीओ के हाल में जताए गए पूर्वानुमान से अधिक मजबूत रही।

डब्ल्यूटीओ के अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि साल 2025 में आगे चलकर वस्तु व्यापार के विस्तार की रफ्तार धीमी हो जाएगी क्योंकि पूरी तरह से भरे हुए भंडार और उच्च शुल्क के चलते आयात मांग पर दबाव देखने को मिलेगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि तिमाही आधार पर उत्तरी अमेरिका में अब तक किसी भी अन्य क्षेत्र की तुलना में सबसे ज्यादा आयात वृद्धि दर्ज की गई है, जो 13.4 प्रतिशत है।

इसके बाद अफ्रीका में 5.1 प्रतिशत, दक्षिण और मध्य अमेरिका तथा कैरिबियाई देशों में 3.6 प्रतिशत, पश्चिम एशिया में तीन प्रतिशत, यूरोप में 1.3 प्रतिशत और एशिया में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles