25.9 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, तीन युवकों की मौत

Newsदिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, तीन युवकों की मौत

नोएडा (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस को मंगलवार दोपहर बाद सूचना मिली कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है।

उसने बताया कि इस हादसे में घायल हुए मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई और उनकी पहचान जीवन (24), सुमित (25) और राज (23) के रूप में हुई है जो दिल्ली के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया तीनों ने कांवड़ियों की पोशाक पहन रखी थी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तीनों कांवड़ लेकर आ रहे थे या कांवड़ियों के पोशाक पहनकर कहीं जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला है कि उनकी मोटरसाइकिल की गति काफी तेज थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles