नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) भाषा पर जारी बहस के बीच, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव को हिंदी सहित 17 भाषाओं का ज्ञान था।
‘पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव का जीवन और विरासत’ विषय पर व्याख्यान देते हुए नायडू ने उन्हें एक महान राजनेता और दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में याद किया, जिन पर तेलुगु समुदाय को गर्व है।
नायडू ने कहा कि उनके और राव के बीच बहुत अच्छे संबंध थे। नायडू ने राव का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘‘वह एक छात्र नेता, एक स्वतंत्रता सेनानी और 17 भाषाओं में पारंगत विद्वान थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब हम सब बात कर रहे हैं कि आपको हिंदी क्यों सीखनी चाहिए? उन्होंने न केवल हिंदी का ज्ञान लिया बल्कि 17 भाषाएं सीखी। इस तरह वे एक महान व्यक्ति बन गए हैं।’’
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत