25.9 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

गुरुग्राम: मोटरसाइकिल की गति को लेकर विवाद में बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Newsगुरुग्राम: मोटरसाइकिल की गति को लेकर विवाद में बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम, 15 जुलाई (भाषा) गुरुग्राम में लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक बुजुर्ग पैदल यात्री के सिर पर लोहे के सरिये से वार कर उसकी हत्या करने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आंबेडकर कॉलोनी निवासी अशोक (67) के बेटे ने 26 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता रात के खाने के बाद टहलने गए थे, तभी एक युवक मोटरसाइकिल पर तेज़ी से उनके पास से गुजरा। जब अशोक ने उसे धीरे चलने को कहा, तो बाइक सवार कथित तौर पर उनसे बहस करने लगा, उनके सिर पर लोहे की छड़ से वार किया और मौके से फरार हो गया।

अशोक की 12 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी में हत्या का आरोप जोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी फिरोज अहमद (25) के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles