हैदराबाद, 15 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने मंगलवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क को उनकी कथित टिप्पणियों के लिए कानूनी नोटिस जारी किया।
विक्रमार्क ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्र रोहित वेमुला द्वारा 2016 में की गयी आत्महत्या के लिए कथित रूप से राव को जिम्मेदार ठहराया था।
कानूनी नोटिस में रामचंदर राव ने झूठे आरोप लगाने के लिए नोटिस प्राप्त होने की तारीख से तीन दिनों के भीतर विक्रमार्क से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की।
नोटिस में कहा गया है कि अगर विक्रमार्क इसका पालन करने में विफल रहे तो उनके खिलाफ उचित आपराधिक कार्रवाई की जाएगी तथा उनसे 25 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की जाएगी।
नोटिस में कहा गया, ‘‘मेरे मुवक्किल के खिलाफ झूठे बयान देने की आपकी (विक्रमार्क) अवैध और गैरकानूनी कार्रवाई स्पष्ट रूप से मानहानिकारक प्रकृति की है और इसके लिए दंडात्मक परिणाम भुगतने होंगे, क्योंकि यह हमारे मुवक्किल को दिवंगत रोहित वेमुला की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताकर उनके चरित्र को बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किया गया था।’’
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत