30.7 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

गाजा में सहायता वितरण केंद्र पर 20 लोगों की मौत : इजराइल समर्थित संगठन

Newsगाजा में सहायता वितरण केंद्र पर 20 लोगों की मौत : इजराइल समर्थित संगठन

तेल अवीव, 16 जुलाई (एपी) गाजा में इजराइल समर्थित अमेरिकी सहायता संगठन ने बुधवार को कहा कि वितरण केंद्र के निकट 20 फलस्तीनियों की मौत हुई है।

इससे पहले अस्पताल अधिकारियों ने बताया था कि इजराइली हमलों में 11 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हुई है।

‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फंड’ ने कहा कि दक्षिण गाजा के खान यूनिस शहर में स्थित वितरण केंद्र पर 19 लोगों की मौत भगदड़ में कुचलने से हुई जबकि एक व्यक्ति की हिंसा के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

संगठन ने हमास पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि इसकी वजह से हिंसा हुई। हालांकि संगठन ने अपने इस दावे के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles