30.7 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

बिहार के गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में थाना प्रभारी लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित

Newsबिहार के गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में थाना प्रभारी लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित

पटना, 16 जुलाई (भाषा) बिहार पुलिस ने पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक थाना प्रभारी को बुधवार को निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार के निलंबन का आदेश सेंट्रल रेंज (पटना) के पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा ने जारी किया।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में गांधी मैदान थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि ऐसे अन्य मामले भी हैं जिनमें थाना प्रभारी की जांच संतोषजनक नहीं पाई गई।

पटना में चार जुलाई की रात 11 बजकर 40 मिनट पर खेमका की उनके आवास के बाहर मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह घटना गांधी मैदान इलाके में खेमका के घर के गेट के पास उस समय हुई जब वह अपनी कार से उतरने ही वाले थे।

बाद में, पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। सात साल पहले हाजीपुर में खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या की गई थी।

खेमका कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े थे।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles