नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष 2025-26 में घरेलू निवेशकों को बॉन्ड जारी कर 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा।
एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने ‘‘ वित्त वर्ष 2025-26 में घरेलू निवेशकों को 20,000 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए ‘बेसल III’ अनुरूप अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड (इक्विटी पूंजी) और टियर दो बॉन्ड (निश्चित अवधि के लिए जुटाई जाने वाली राशि) जारी करके भारतीय रुपये में धन जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए जहां भी आवश्यक हो भारत सरकार से मंजूरी लेनी होगी। ’’
‘बेसल III’ बैंकिंग विनियमन का एक अंतरराष्ट्रीय ढांचा है जिसे बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बेसल समिति द्वारा विकसित किया गया है। यह 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद लाया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य भविष्य में ऐसे संकटों को रोकने के लिए बैंकिंग प्रणाली को मजबूत और अधिक लचीला बनाना है।
भाषा निहारिका
निहारिका