शाहजहांपुर (उप्र), 16 जुलाई (भाषा) जिले में पुलिस ने एक सरकारी बैंक का लॉकर तोड़ रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना कांट अंतर्गत पिपरोला में कृभको श्याम कारखाने की आवासीय कॉलोनी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ये आरोपी बुधवार तड़के पिछली दीवार में छेद बनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने मुख्य द्वार पर आकर कैमरे तोड़ दिए।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दो आरोपियों ने बैंक के शटर का ताला तोड़ा, अंदर दाखिल हुए और रूपयों से भरा लॉकर तोड़ने का प्रयास करने लगे। इस दौरान एक आरोपी बाहर रखवाली करता रहा।
द्विवेदी ने बताया कि गश्त के दौरान तड़के तीन बजे थाना प्रभारी बैंक के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्हें बैंक के बाहर कुछ आहट सुनाई दी। उन्होंने बताया कि बाहर एक व्यक्ति खड़ा था जिसे उन्होंने आवाज दी।
उनके अनुसार, इसके बाद पुलिस बैंक परिसर में गयी तो बैंक का शटर खुला हुआ था और कुछ लोग अंदर लॉकर खोलने का प्रयास करते दिखे जिन्हें पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बच गई। पुलिस ने आरोपी शंकर (24), इच्छाराम (23) और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया है।
भाषा सं राजेंद्र नरेश मनीषा
मनीषा