बारीपदा, 16 जुलाई (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में शराब के आदी एक ऑटो चालक ने अपने माता-पिता की कथित तौर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी जिसके बाद रात भर वह उनके खून से लथपथ शवों के पास बैठा रहा। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रौंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मंगलवार रात बैसिंगा थाना क्षेत्र के ढोनापाल गांव में हुई।
स्थानीय निवासियों ने बुधवार सुबह बुजुर्ग दंपति हादिबंधु साहू (81) और शांति साहू (72) के शवों और उनके बेटे को देखा जो एक खाट पर बैठा हुआ था।
स्थानीय निवासियों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बारीपदा के पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हिमांशु ने कल रात हुए झगड़े के बाद पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से अपने माता-पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण हिमांशु की पत्नी और बच्चे लंबे समय से अलग रह रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश