30.7 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

भाजपा-जद (एस) ने किया कर्नाटक में ‘रणदीप शासन’ होने का दावा, सुरजेवाला को ‘सुपर सीएम’ करार दिया

Newsभाजपा-जद (एस) ने किया कर्नाटक में ‘रणदीप शासन’ होने का दावा, सुरजेवाला को ‘सुपर सीएम’ करार दिया

बेंगलुरु, 16 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कई मंत्रियों के साथ एक के बाद एक बैठक की जिस पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल सेक्युलर (जद एस) ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सुरजेवाला को ‘‘सुपर मुख्यमंत्री’’ करार दिया।

विपक्षी नेताओं ने सवाल किया कि क्या राज्य में ‘‘रणदीप शासन’’लागू हो गया है।

वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भाजपा नेता आर अशोक ने दावा किया कि कांग्रेस आलाकमान का मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर जरा भी भरोसा नहीं है और उसने कर्नाटक में ‘‘रणदीप शासन’’ लागू कर दिया है।

सुरजेवाला की मंत्रियों के साथ आमने-सामने की बैठकों का बुधवार को तीसरा दिन है। बताया जा रहा है कि इन बैठकों का उद्देश्य मंत्रियों की शिकायतों को समझना, उनके कामकाज का आकलन करना और पार्टी विधायकों द्वारा मंत्रियों के खिलाफ की गई शिकायतों का समाधान करना है।

इससे पहले सुरजेवाला ने राज्य में पार्टी विधायकों के साथ आमने-सामने की बैठके की थीं।

अशोक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूछा, ‘‘क्या राज्य में रणदीप शासन लागू है? क्या बृहस्पतिवार की कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता भी सुरजेवाला करेंगे?’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस आलाकमान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर से पूरी तरह विश्वास खो चुका है और उसने कर्नाटक में ‘‘रणदीप शासन’’ लागू कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए अगर सुरजेवाला, जो केपीसीसी कार्यालय और पांच सितारा होटलों में असंतुष्ट विधायकों की शिकायतें सुन रहे हैं और मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं बृहस्पतिवार को विधान सौध में होने वाली कैबिनेट बैठक में आएं और स्वयं उसकी अध्यक्षता करें।’’

अशोक ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को विधायकों का समर्थन नहीं है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास किसी को भी मुख्यमंत्री नियुक्त करने का अधिकार नहीं है।’’

अशोक ने दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के पास एक भी ऐसा नेता नहीं है जो मुख्यमंत्री पद को प्रभावी ढंग से संभाल सके।

इस बीच, जद (एस) के राज्य युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘कर्नाटक के सुपर मुख्यमंत्री के रूप में सुरजेवाला की पदोन्नति पर उनको बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि निर्वाचित मुख्यमंत्री ने सुरजेवाला को सरकार चलाने के लिए जीपीए सौंप दिया है।’’

भाषा शोभना रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles