28.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

आईसीसी एजीएम: दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली, टी20 विश्व कप के विस्तार पर होगी चर्चा

Newsआईसीसी एजीएम: दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली, टी20 विश्व कप के विस्तार पर होगी चर्चा

सिंगापुर, 16 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रही चार दिवसीय वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान बहुचर्चित दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली, टी20 विश्व कप का विस्तार और नए सदस्यों को स्वीकृति देने जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।

नया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र (2025-27) शुरू हो चुका है और ऐसे में दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर चर्चा धन आवंटन और प्रमोशन (निचली से शीर्ष लीग में जाना) तथा रेलीगेशन (शीर्ष लीग से निचली में खिसकना) से संबंधित प्रावधानों के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।

हालांकि यह सामान्य रूप से स्वीकार किया गया है कि मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और नई प्रणाली संभावित रूप से 2027 के बाद लागू होगी।

आईसीसी चेयरमैन जय शाह और नवनियुक्त सीईओ संजोग गुप्ता की अध्यक्षता में होनी वाली एजीएम में इस पद्धति पर गंभीरता से विचार होगा क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इसके प्रमुख समर्थक हैं।

हालांकि 50 ओवर के विश्व कप में और टीम जोड़ने का कोई इरादा नहीं है लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप में और टीम शामिल करने पर विचार कर सकता है जिससे संभावित रूप से इसमें 24 प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अगले साल से पहले कोई ठोस निर्णय लिए जाने की उम्मीद नहीं है।

पिछले साल के विश्व कप से चार और टीम के जुड़ने के बाद वर्तमान में 20 टीम इस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और यह मॉडल कम से कम 2026 के टूर्नामेंट तक जारी रहेगा।

लेकिन 2028 के लॉस एंजिलिस खेलों के जरिए ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और अगले साल भारत तथा श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इटली के क्वालीफाई करने से इस विस्तार के विचारों को बल मिला है।

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘इटली के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने को नए देशों में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है और वैश्विक संचालन संस्था व्यापक दर्शकों से जुड़ने के लिए उत्सुक है।’’

दिसंबर 2024 में आईसीसी के शीर्ष पद पर काबिज होने के बाद से शाह कई हाई-प्रोफाइल मुलाकातों का हिस्सा रहे हैं जिसमें मार्च में यूनान के कोस्टा नवारिनो में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 144वें सत्र के दौरान फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और जनवरी में पूर्व आईओसी प्रमुख थॉमस बाक के साथ मुलाकात शामिल है।

इस बीच आईसीसी को पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के आयोजन की जांच पर अंतिम अपडेट मिलने की संभावना है। टूर्नामेंट के दौरान खर्चों में भारी वृद्धि के आरोप लगे थे।

हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित इस टूर्नामेंट के दौरान धन के दुरुपयोग ने जनवरी के अंत में पूर्व सीईओ ज्योफ एलार्डिस के इस्तीफे में भूमिका निभाई थी।

इस बीच जांबिया 2019 में निलंबन के बाद एसोसिएट (सहयोगी) सदस्य के रूप में आईसीसी में वापसी करने के लिए तैयार है और पूर्वी तिमोर के भी पहली बार सदस्य बनने की संभावना है।

भाषा सुधीर पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles