28.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

आंध्र के मुख्यमंत्री ने राज्य में खेल बुनियादी ढांचे के लिए 563 करोड़ रुपये मांगे

Newsआंध्र के मुख्यमंत्री ने राज्य में खेल बुनियादी ढांचे के लिए 563 करोड़ रुपये मांगे

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को यहां केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की और स्टेडियमों के निर्माण के लिए 538 करोड़ रुपये तथा इस वर्ष खेलो इंडिया मार्शल आर्ट्स गेम्स के आयोजन के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की।

एनडीए के प्रमुख सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख ने तिरुपति, राजमुंदरी, काकीनाडा और नरसारावपेटा में खेलो इंडिया के तहत बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की भी मांग की।

नायडू ने 2024-29 खेल नीति के तहत आंध्र प्रदेश में खेल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों से खेल मंत्री को अवगत कराया और केंद्र सरकार से अधिक सहयोग देने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने अमरावती में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र और एक राष्ट्रीय जलीय खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की भी मांग की।

इस बैठक में केंद्रीय विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू भी उपस्थित थे।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles