28.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

भारतीय फुटबॉल की बदहाली: एआईएफएफ के पतन की दशा बताती एक नयी किताब

Newsभारतीय फुटबॉल की बदहाली: एआईएफएफ के पतन की दशा बताती एक नयी किताब

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) पिछले 24 महीनों में भारतीय फुटबॉल की दशा बद से बदतर हो गई है और हाल में आई एक नयी किताब में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और उसके अध्यक्ष कल्याण चौबे के कथित तौर पर राह से भटक जाने का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया गया है।

भारतीय पुरुष टीम फीफा रैंकिंग में गिरकर 133वें स्थान पर आ गई है जो पिछले नौ साल में सबसे खराब रैंकिंग है। वहीं कुछ महीनों में शुरू होने वाली शीर्ष स्तरीय इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आगामी सत्र भी अधर में लटका हुआ है क्योंकि इसके आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) और एआईएफएफ ने अभी तक ‘मास्टर्स राइट्स एग्रीमेंट’ का नवीनीकरण नहीं किया है।

खेल पत्रकार जयदीप बासु ने अपनी किताब ‘हू स्टोल माई फुटबॉल’ में चौबे के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल के प्रणालीगत पतन का अंदरूनी विवरण दिया है जिसमें वित्तीय कुप्रबंधन भी शामिल है।

बासु एआईएफएफ के मीडिया निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं और संगठन में होने वाले विकास से अवगत रहे हैं, जिसका उन्होंने विस्तार से वर्णन किया है।

भाषा नमिता पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles