28.9 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

झारखंड: मुठभेड़ में इनामी नक्सली मारा गया, सीआरपीएफ के जवान की भी जान गई

Newsझारखंड: मुठभेड़ में इनामी नक्सली मारा गया, सीआरपीएफ के जवान की भी जान गई

बोकारो, 16 जुलाई (भाषा) झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया और इस दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की भी जान चली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुठभेड़ के दौरान एक आम नागरिक की भी जान चली गई है। पुलिस ने पहले उसकी पहचान एक अन्य नक्सली के रूप में की थी।

पुलिस ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने बताया कि विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने जंगल में छापेमारी की।

उन्होंने कहा, ‘‘नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंवर माझी मारा गया।’’

गुप्ता ने बताया कि मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवान की पहचान असम के कोकराझार निवासी परनेश्वर कोच के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक एके-47 राइफल बरामद की गई है और तलाश अभियान अब भी जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर रांची लाया जा रहा है, जहां श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद, जवान के पार्थिव देह को उनके पैतृक घर भेज दिया जाएगा।’’

गुप्ता ने कहा कि झारखंड की 95 प्रतिशत नक्सली समस्याएं दूर कर ली गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी से अब तक 20 से ज्यादा शीर्ष नक्सली या तो मारे गए हैं या गिरफ्तार किए गए हैं या आत्मसमर्पण कर चुके हैं।’’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सीआरपीएफ जवान की मौत पर शोक व्यक्त किया।

शर्मा ने कहा कि असम के लोग उनके बलिदान को नमन करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा उनके (जवान का परिवार) साथ खड़े रहेंगे और यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारी सेनाएं धरती से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत से लगी हुई हैं।’’

भाषा खारी माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles