जयपुर, 16 जुलाई (भाषा) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने राजस्थान में ‘हाउस ऑफ ग्रोथ’ पहल पेश की है। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारी कल्याण एवं व्यावसायिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।
कई स्थानों पर शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के जीवन को सुकून, सम्मान और नई ऊर्जा देने के साथ ही ऋण वसूली में सुधार लाना है।
बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार ‘‘ यह पहल राजस्थान के 20 चुनिंदा स्थानों में से रेनवाल तथा बस्सी में सफलतापूर्वक लागू हो चुकी है। शेष 18 स्थानों बेगूं, सारदा, झाड़ोल, फलासिया, रतनगढ़, लसाडिया, भिंडर, बड़ीसादड़ी, छोटीसादड़ी, टोंक, रूपनगढ़, चाकसू, निवाई, पिंडवाड़ा, कुशलगढ़, बांसवाड़ा, डुंगरा और परतापुर में 31 जुलाई 2025 तक इसे लागू करने का लक्ष्य है।’’
‘हाउस ऑफ ग्रोथ’ पहल के तहत इन स्थानों पर बैंक ने संपत्ति किराए पर लेकर आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘गेस्ट हाउस’ तैयार किए हैं। आरामदायक बिस्तर, वाई-फाई और अन्य आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित ये ‘गेस्ट हाउस’ कर्मचारियों को ग्रामीण इलाकों की लंबी यात्राओं और थकान भरे दिनों के बाद घर जैसा सुकून प्रदान करेंगे।
यह ‘गेस्ट हाउस’ केवल एक ठिकाना नहीं, बल्कि कर्मचारियों की मेहनत को सम्मान देने और उनकी कार्यक्षमता को पंख देने का एक प्रयास है।
इस पहल में कर्मचारी प्रशिक्षण एवं कल्याण कार्यक्रम शामिल हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि कर्मचारी शारीरिक रूप से तरोताज़ा, मानसिक रूप से मज़बूत और पेशेवर रूप से प्रेरित रहें।
बयान में दावा किया गया कि इस पहल से रेनवाल और बस्सी से ऋण वसूली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो कर्मचारियों के बढ़े हुए मनोबल और बैंक की समग्र व्यावसायिक सफलता को दर्शाता है।
इसमें कहा गया, ‘‘ आगामी वर्ष में, बैंक इस कार्यक्रम का राजस्थान के 71 स्थानों तक विस्तार करने की योजना बना रहा है। इस विस्तार के लिए धनराशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी है।’’
भाषा कुंज जितेंद्र निहारिका
निहारिका