कोच्चि, 16 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी अभिनीत ‘जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ’(जेएसके) के निर्माताओं ने बुधवार को केरल उच्च न्यायालय को सूचित किया कि फिल्म को 11 जुलाई को सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल गई है और यह इसी सप्ताह रिलीज होगी।
इसके मद्देनजर न्यायमूर्ति एन नागरेश ने कहा कि याचिकाकर्ता फिल्म निर्माता कंपनी की प्राथमिक शिकायत का समाधान हो गया है और उसकी याचिका का निस्तारण किया जाता है।
न्यायालय ने यह भी कहा कि जिन विशिष्ट परिस्थितियों में फिल्म के संशोधित संस्करण को सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है, उन्हें देखते हुए, फिल्म के पुराने नाम के साथ सामग्री या टीज़र का उपयोग कानूनी रूप से याचिकाकर्ता पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालेगा।
अदालत ने कहा, ‘‘इस संबंध में याचिकाकर्ता के विरुद्ध कोई दावा नहीं किया जा सकेगा।’’
फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी तब मिली जब इसके निर्माताओं – कॉसमॉस एंटरटेनमेंट्स – ने फिल्म के नाम में बदलाव किया।
ये संशोधन केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा सुझाये गये थे।
प्रवीण नारायणन द्वारा निर्देशित फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन मुख्य भूमिका मे हैं। यह फिल्म, हमले के बाद न्याय के लिए एक महिला के कानूनी संघर्ष को दिखाती है।
भाषा नोमान धीरज
धीरज