लखनऊ, 16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नियमों की अनदेखी, अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने के लिए शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, शाहजहांपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा ऑडियो कॉल के जरिए वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेकर अनुशासन का उल्लंघन करने, मुजफ्फरनगर में कर निर्धारण अधिकारी द्वारा महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने और लापरवाही बरतने के लिए अलीगढ़ में नगर उपायुक्त के खिलाफ कार्रवाई की गई।
बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
नगर पंचायत कांट (शाहजहांपुर) की अध्यक्ष मुनरा बेगम, मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार और अलीगढ़ नगर निगम में उपायुक्त अमित कुमार सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी।
भाषा राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र