नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई और मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
दिल्ली के मध्य, दक्षिणी और दक्षिणपूर्व हिस्से में वर्षा हुई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ‘येलो अलर्ट’ (पीले रंग का कोड) ‘सावधान रहें’ का प्रतीक है तथा यह भारी बारिश के साथ-साथ निचले इलाकों में कहीं-कहीं बाढ़ की आशंका का संकेत देता है और बाहरी गतिविधियों में संभावित व्यवधान की संभावना को दर्शाता है।
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है।
यहां सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत रही।
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 60 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
भाषा राजकुमार सिम्मी
सिम्मी