27.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

उप्र : शाहजहांपुर में चीनी मांझे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में मतभेद

Newsउप्र : शाहजहांपुर में चीनी मांझे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में मतभेद

शाहजहांपुर, 16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में प्रतिबंधित चीनी मांझे के खिलाफ पुलिस के अभियान को लेकर अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी है।

व्यापारियों के एक संगठन ने बुधवार को जहां इस अभियान के लिये पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया है। वहीं दूसरे संगठन ने पुलिस के इस अभियान में व्यापारियों के बेटों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कोतवाल को निलंबित करने समेत कई मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि आदर्श व्यापार मंडल के सदस्यों ने बुधवार को उनसे मुलाकात कर चीनी मांझे की बिक्री रोकने के लिये चलाये जा रहे अभियान के लिये उन्हें सम्मानित किया।

आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि उनके संगठन से जुड़े व्यापारी तथा उनके परिजन चीनी मांझे से घायल हो चुके हैं। पुलिस द्वारा चीनी मांझे के विक्रेताओं के विरुद्ध जो कार्रवाई की गई है वह काफी प्रशंसनीय है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरी ओर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष सचिन बाथम ने व्यापारियों के साथ आज उनसे मुलाकात की और सोमवार को चीनी मांझा लगाकर पतंग उड़ाते हुए पकड़े गए चार युवकों की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कोतवाल को हटाने की मांग की। व्यापारियों ने इस सिलसिले में उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा है।

पुलिस द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक सोमवार तथा मंगलवार को प्रतिबंधित मांझे की खरीद और बिक्री के मामलों में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित चीनी मांझा बरामद किया गया है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत जितेंद्र रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles