काठमांडू, 16 जुलाई (भाषा) नेपाल के मधेश प्रांत में पानी की कमी के कारण प्रभावित समुदायों तक पानी पहुंचाने के लिए बुधवार को दमकल की गाड़ियों और अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई।
दैनिक समाचारपत्र ‘काठमांडू पोस्ट’ की खबर के मुताबिक, नेपाल सेना के समन्वय से प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए 5,000 लीटर क्षमता वाली आठ प्रांतीय दमकल गाड़ियां परिचालित की जा रही हैं। दमकल की इन गाड़ियों को अस्थायी रूप से सात टैंकरों और वन विभाग के तीन वाहनों के साथ उनके संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अखबार की खबर के मुताबिक, लंबे समय से सूखे की स्थिति के कारण पारंपरिक जल स्रोत सूख रहे हैं तथा बारा और परसा सहित विभिन्न जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं।
मधेश प्रांत का अधिकांश भाग भारत की सीमा से लगे तराई क्षेत्र में स्थित है, जबकि शेष क्षेत्र उत्तरी भाग में शिवालिक पहाड़ियों में स्थित है।
‘काठमांडू पोस्ट’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बारा और परसा जिलों के अलावा अन्य क्षेत्रों के निवासी भी चापाकल और ट्यूबवेल से पानी नहीं निकल पाने की समस्या से जूझ रहे हैं।
मधेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने प्रांतीय राजधानी जनकपुर में दमकल की आठ गाड़ियों को जलापूर्ति के लिए लगाया है, जो बिहार से लगी सीमा के निकट स्थित है।
भाषा रवि कांत रवि कांत सुभाष
सुभाष