पुणे, 16 जुलाई (भाषा) कांग्रेस के पुणे जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद पूर्व विधायक संजय जगताप बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
पुरंदर के जगताप महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण की उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।
इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए जगताप ने कहा था कि उनके समर्थकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों के समाधान के लिए भाजपा में शामिल होना चाहिए।
दूसरी ओर, जगताप के पार्टी छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि भाजपा एक ‘डायन’ है जो कांग्रेस से नेताओं को चुरा रही है।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा दावा करती है कि केंद्र और राज्य में उसके पास करिश्माई नेतृत्व है। मुख्यमंत्री ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे वह ‘सुपरमैन’ हों। लेकिन अपने नेताओं को बड़ा बनाने के बजाय, पार्टी कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में कर लेती है और उन्हें टिकट और पद देती है।’
सपकाल ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा का पालन करती है और इस तरह के इस्तीफे से उसकी ताकत नहीं घटेगी।
भाषा नोमान माधव
माधव