श्रीनगर, 16 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को पाकिस्तान में बैठकर केंद्र शासित प्रदेश में आंतकी गतिविधियां संचालित कर रहे तीन सरगनाओं की तीन संपत्तियां कुर्क की गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीनों संपत्तियां मध्य कश्मीर जिले के खग, चेवा बीरवाह और हरवानी खानसाहिब इलाकों में स्थित हैं।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई भारतीय शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले के संबंध में की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियां हरवानी खानसाहिब निवासी मंजूर अहमद चोपन उर्फ रईस (दो मंजिला मकान), चेवा बडगाम निवासी मोहम्मद यूसुफ मलिक उर्फ मोलवी (दो मंजिला मकान, 5 कनाल और 13 मरला जमीन) और नागबल खाग निवासी बिलाल अहमद वानी उर्फ उमर (19.5 मरला जमीन) की हैं।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां चला रहे ये आतंकवादी आका कई वर्षों से केंद्र शासित प्रदेश में अपने गुर्गों के जरिये गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं।
प्रवक्ता के मुताबिक उनकी संपत्तियों की कुर्की आतंकवादी संगठनों और उनके सीमापार प्रायोजकों के सैन्य, वित्तीय और परिचालन नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए चल रहे प्रयासों का एक हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णायक कदम राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को कड़ा संदेश देता है कि ऐसी कार्रवाइयों के लिए सख्त कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।
भाषा धीरज रंजन
रंजन