28.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया

Newsनीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया

पटना, 16 जुलाई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की पहचान करने और शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-4 के आयोजन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है।

टीआरई-1 और टीआरई-2 में 1.70 लाख तथा 70,000 शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जबकि टीआरई-3 में 87,774 रिक्तियों के सापेक्ष 66,603 पद भरे जा सके।

नीतीश कुमार ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की पहचान करने और जल्द से जल्द टीआरई-4 परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि नियुक्तियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ बिहार के निवासियों को ही मिलेगा।’’

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार टीआरई-4 से 1.20 लाख से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों को अवसर मिलने की उम्मीद है और इस संबंध में अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles