ठाणे, 16 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण की एक अदालत ने मादक पदार्थ कथित तस्करी मामले में बुधवार को कर्नाटक के पूर्व कांग्रेस नेता लिंगराज अप्पाराय अलगुड उर्फ लिंगराज कन्नी को जमानत दे दी।
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने कन्नी की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश परवीन फरमान सैय्यद ने उन्हें जमानत दे दी। विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं है।
बाजारपेठ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 22 जून को लगभग 27,000 रुपये मूल्य की 120 बोतल ‘कोडीन फॉस्फेट’ सिरप जब्त की थी, जिसके बाद कन्नी को दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
आरोपियों के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया, “इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी पहले ही जमानत पर बाहर है, जबकि कन्नी को आज जमानत मिल गई।”
सोमवार को जारी एक बयान में, कलबुर्गी जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा था कि गुलबर्गा दक्षिण ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कन्नी को मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तता के आरोपों के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।
सत्तारूढ़ भाजपा ने दावा किया कि कन्नी कलबुर्गी जिले के प्रभारी मंत्री प्रियांक खरगे के करीबी सहयोगी थे। दूसरी ओर, खरगे ने कहा कि एक आपराधिक मामले में नाम आने के बाद कांग्रेस ने कन्नी के खिलाफ कार्रवाई की है।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन