(तस्वीर के साथ)
नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और विभिन्न परियोजनाओं के लिए 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मांगी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, तेदेपा के प्रमुख नायडू ने कहा कि राज्य विभाजन के कारण अब भी वित्तीय संसाधनों की कमी का सामना कर रहा है।
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का प्रमुख सहयोगी दल है।
नायडू ने केंद्र सरकार से 2025-26 में पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएएससीआई) योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन देने का अनुरोध किया।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अमरावती की राजधानी को अनुदान के रूप में धनराशि की दूसरी किस्त जारी करने की मांग की और 16वें वित्त आयोग के तहत राज्य के राजस्व घाटे की भरपाई करने की अपील की।
उन्होंने राज्य की विभिन्न परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता का अनुरोध करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सीतारमण को बताया कि अमरावती के निर्माण के लिए कुल 79,280 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, जिसमें से 44,351 करोड़ रुपये के कार्य पहले ही चल रहे हैं। हालांकि, 26,000 करोड़ रुपये अब भी आवंटित नहीं किए गए हैं।
उन्होंने राजधानी के विकास को पूरा करने के लिए अतिरिक्त धनराशि की जरूरत पर बल दिया और अनुरोध किया कि अमरावती के लिए सहायता की दूसरी किस्त अनुदान के रूप में दी जाए।
मुख्यमंत्री ने अमरावती के निर्माण और पोलावरम परियोजना में सहयोग के लिए केंद्र सरकार का भी आभार व्यक्त किया।
बैठक में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू सहित अन्य तेदेपा नेता उपस्थित थे।
भाषा अनुराग अजय
अजय