नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का 20वां सत्र 12 अक्टूबर को होगा और इसकी शुरुआत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
हाफ मैराथन, ओपन 10 किलोमीटर, ग्रेट दिल्ली रन, सीनियर सिटीजन रन और चैंपियंस विद डिसेबिलिटी सहित दौड़ की विभिन्न श्रेणियों के लिए पंजीकरण 17 जुलाई से शुरू होगा और 19 सितंबर तक खुला रहेगा।
हाफ मैराथन की तारीखों की घोषणा के लिए आयोजित समारोह में दिल्ली के खेल मंत्री आशीष सूद और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल हुए।
प्रतियोगिता के 20वें सत्र पर टिप्पणी करते हुए इसके प्रमोटर प्रोकैम इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक अनिल सिंह ने कहा, ‘‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का यह 20वां वर्ष हमारे लिए एक मील के पत्थर से कहीं अधिक भावनात्मक पहलू है, यह साल दर साल, कदम दर कदम बनाई गई विरासत का उत्सव है।’’
कार्यक्रम में भारत की हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और जूनियर पुरुष हॉकी टीम के वर्तमान कोच पीआर श्रीजेश और भारतीय पैरालंपिक समिति के प्रमुख देवेंद्र झझारिया भी शामिल हुए।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता