28.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

शुभांशु के पृथ्वी पर लौटने पर उनकी पत्नी उनके साथ समय बिताने के लिए उत्साहित

Newsशुभांशु के पृथ्वी पर लौटने पर उनकी पत्नी उनके साथ समय बिताने के लिए उत्साहित

(मनीष चंद्र पांडेय)

लखनऊ, 16 जुलाई (भाषा) इतिहास रचकर धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की पत्नी कामना अपने पति के साथ समय बिताने के लिए उत्साहित हैं और उनके साथ घर के बने खाने का लुत्फ उठाने एवं उनसे इस दुनिया से परे के जगत की कहानियां सुनने को आतुर हैं।

मित्रों और सहकर्मियों के बीच ‘शुक्स’ के नाम से जाने जाने वाले शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन बिताने के बाद मंगलवार को धरती पर लौटे। वह आईएसएस पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं।

शुभांशु इस वक्त ह्यूस्टन में पृथकवास में हैं। उनकी पत्नी कामना अपने छह साल के बेटे कियाश के साथ पहले से ही ह्यूस्टन में मौजूद हैं।

कामना ने ह्यूस्टन से ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जैसा कि शुभांशु सुरक्षित लौट आये हैं, हमारा पूरा ध्यान उनके पुनर्वास और यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित हैं कि वह धरती के माहौल में फिर से आसानी से ढल सकें। हमारे लिए शुभांशु की अविश्वसनीय अंतरिक्ष यात्रा के बाद उनसे फिर से मिलना अपने आप में एक उत्सव की तरह है।”

गत 25 जून को फ्लोरिडा से स्पेसएक्स के लिए शुभांशु की रवानगी की तैयारी के बाद से कामना अमेरिका में हैं और वह इसकी भरसक कोशिश कर रही हैं कि उनके पति को घर का बना खाना जरूर मिले।

कामना ने कहा, ”मैं पहले से ही उनके कुछ पसंदीदा व्यंजन बना रही हूं। मुझे पता है कि अंतरिक्ष में अपने प्रवास के दौरान शुभांशु को घर पर बने खाने की कमी कितनी खली होगी।’’ शुभांशु और कामना की शादी साल 2009 में हुई थी। वे एक-दूसरे को कक्षा तीन से जानते हैं। उस वक्त वे दोनों लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में पढ़ते थे।

कामना ने कहा कि शुभांशु द्वारा अंतरिक्ष में बिताए 18 दिन के दौरान उनके लिए उनसे फोन पर बात करना सबसे अहम रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘अंतरिक्ष में पहुंचने के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से शुभांशु का फोन आना एक अप्रत्याशित और अद्भुत आश्चर्य था। उनकी आवाज सुनना और यह जानना कि वह सुरक्षित हैं, मेरे लिए बहुत मायने रखता था। हमारी बातचीत आमतौर पर उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों, उनके द्वारा किए गए अनोखे प्रयोगों और उन्हें वहां हो रहे उन असाधारण तजुर्बों के इर्द-गिर्द घूमती थी जो पृथ्वी पर जीवन से बिल्कुल अलग थे। ये फोन कॉल 18 दिन तक मेरे लिये सबसे अधिक अहम थे।’’

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने वाले शुभांशु अब एक सेलिब्रिटी बन गए हैं और उनके लखनऊ के त्रिवेणी नगर स्थित आवास और उसके आसपास उन्हें और उनके परिजन को बधाई देने के लिये पोस्टर लगे हुए हैं।

कामना ने कहा, ”जहां पूरा देश शुभांशु की असाधारण उपलब्धि का जश्न मना रहा है, वहीं हमारा परिवार साथ बिताए शांत और निजी पलों को संजोए रखेगा। खुशी के ये पल और जानी-पहचानी कहानियां साझा करना, हंसी-मजाक करना और छोटी—छोटी खुशियों का मजा लेना ही जश्न मनाने का हमारा तरीका है।”

उन्होंने कहा, ”उनकी घर वापसी व्यक्तिगत खुशी एवं राष्ट्रीय गौरव का एक खूबसूरत मिश्रण है और हम देश भर से मिले समर्थन और गर्मजोशी के लिए बेहद शुक्रगुजार हैं।”

कामना ने स्वीकार किया कि अंतरिक्ष यात्राओं में लंबे समय तक अलग रहना तकलीफदेह होता है।

हालांकि कामना ने यह भी कहा कि उन्होंने इसके साथ तालमेल बैठा लिया है और इस तरह की दूरी कई मायनों में उनके रिश्ते को और मजबूत किया है।

कामना ने कहा, ”अलग होना बेशक बहुत मुश्किल होता है और हर पल इसकी तकलीफ महसूस होती है। हालांकि वायु सेना के साथ हमारे सफर ने हमें ऐसे हालात से गुजरना सिखाया है। दूरी के इन पलों ने कई मायनों में हमारे रिश्ते को और मजबूत किया है। हमें धैर्य, समझ और एक-दूसरे के सपनों को अटूट समर्थन देना सिखाया है। आखिरकार, हमें यह मानना ही पड़ता है कि कोई भी कीमती चीज आसानी से नहीं मिलती।”

कामना ने शुक्स के एक ‘शर्मीले युवक’ से ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाला अंतरिक्ष यात्री बनने तक के सफर पर भी बात की।

उन्होंने कहा, ”शुभांशु को अंतरिक्ष से छात्रों के साथ इतने आत्मविश्वास और खुशी से बातचीत करते देखकर मुझे बहुत गर्व और खुशी हुई। एक शर्मीले युवक से लेकर अनगिनत युवाओं को प्रेरित करने वाले एक करिश्माई व्यक्ति बनने तक के उनके सफर को देखना वाकई भावुक कर देने वाला है।”

लखनऊ के रहने वाले शुभांशु सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के छात्र रह चुके हैं। वह अब इस स्कूल के नये ‘पोस्टर ब्वॉय’ हैं। वह उन बच्चों के लिए प्रेरणा हैं जो अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना देख रहे हैं। कामना ने कहा कि यह उनके लिए सबसे अधिक खुशी की बात है।

भाषा सलीम सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles