23.9 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

नेतन्याहू सरकार के एक प्रमुख गठबंधन सहयोगी ने समर्थन वापस लेने की घोषणा की

Newsनेतन्याहू सरकार के एक प्रमुख गठबंधन सहयोगी ने समर्थन वापस लेने की घोषणा की

तेल अवीव, 16 जुलाई (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक प्रमुख गठबंधन सहयोगी ने बुधवार को कहा कि वह सरकार से समर्थन वापस ले रहा है, जिससे संसद में उनके पास अल्पमत रह जाएगा।

अति-रूढ़िवादी शास पार्टी ने कहा कि वह व्यापक सैन्य मसौदा छूट प्रदान करने के लिए प्रस्तावित कानून पर मतभेद के कारण सरकार से अलग हो रही है।

इसी मुद्दे पर इस सप्ताह की शुरुआत में एक अन्य अति-रूढ़िवादी पार्टी ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

अल्पमत सरकार का नेतृत्व करना नेतन्याहू के लिए एक चुनौती बन सकता है। हालांकि, शास ने कहा कि गठबंधन से बाहर होने के बावजूद वह सरकार को कमजोर करने का प्रयास नहीं करेगा और कुछ कानूनों पर सरकार के समर्थन में वोट कर सकता है।

यह राजनीतिक उथल-पुथल ऐसे समय में हो रही है जब इजराइल और हमास गाजा में जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता में युद्धविराम प्रस्ताव पर बातचीत कर रहे हैं।

एपी शफीक माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles