28.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

उत्तराखंड: फर्जी दस्तावेजों के जरिए सवा करोड़ की जमीन बेचने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

Newsउत्तराखंड: फर्जी दस्तावेजों के जरिए सवा करोड़ की जमीन बेचने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

देहरादून, 16 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में पुलिस ने बैंक में गिरवी रखी अपनी भूमि को कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए सवा करोड़ रुपये से अधिक में बेचने वाले एक व्यक्ति और उसके पुत्र को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया ।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने यहां बताया कि जिले के विकासनगर क्षेत्र के रहने वाले वर्णित अग्रवाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रेस कोर्स निवासी अमरीश कुमार ओबरॉय और उसके पुत्र प्रणव को गिरफ्तार किया गया।

अग्रवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे अपना कारोबार स्थापित करने के लिए जमीन की आवश्यकता थी जिसके लिए उसके एक परिचित ने उसे कुआंवाला क्षेत्र में भूमि होने की बात बताते हुए उसकी मुलाकात उस भूमि के मालिक अमरीश कुमार ओबेरॉय और प्रणव से कराई।

शिकायत के अनुसार, ओबरॉय ने उसे उक्त भूमि की एक फर्द उपलब्ध करते हुए भूमि पर किसी प्रकार का बैंक ऋण अथवा विवाद न होने की बात बताई और उनके बीच उस भूमि का सौदा एक करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये में तय हुआ। इसके बाद ओबरॉय ने अग्रवाल से तय रकम प्राप्त करते हुए उसके पक्ष में भूमि की रजिस्ट्री करा दी।

अग्रवाल ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्री होने के उपरांत जब उसने भूमि के दाखिल-खारिज के लिए आवेदन किया तो उसे पता चला कि उस भूमि पर ओबेरॉय ने ‘यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया’ से ऋण लिया है ।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने भूमि की फर्जी फर्द उपलब्ध कराई तथा सोची समझी साजिश के तहत अग्रवाल की रकम को हड़प लिया ।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें जेल भेज दिया।

भाषा दीप्ति

सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles