28.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

सीए आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी ने सट्टेबाजी और कॉल गर्ल्स पर तीन करोड़ रुपये खर्च किए: पुलिस

Newsसीए आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी ने सट्टेबाजी और कॉल गर्ल्स पर तीन करोड़ रुपये खर्च किए: पुलिस

मुंबई, 16 जुलाई (भाषा) ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ (सीए) आत्महत्या मामले के मुख्य आरोपी ने उगाही गई तीन करोड़ रुपये की रकम ऑनलाइन सट्टेबाजी, कॉल गर्ल्स और आलीशान होटलों में ठहरने जैसी जीवनशैली पर खर्च कर दी। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वकोला क्षेत्र निवासी सीए राज लीला मोरे ने 12 जुलाई को कथित तौर पर जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने राहुल परवानी और उसकी प्रेमिका सबा कुरैशी पर पिछले 18 महीनों से उनके अंतरंग वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान परवानी ने बताया कि उसने मोरे से वसूले गए तीन करोड़ रुपये ऑनलाइन सट्टेबाजी, कॉल गर्ल्स और लग्जरी जिंदगी जीने पर खर्च कर दिए।

हालांकि पुलिस को अब तक कोई अंतरंग वीडियो बरामद नहीं हुआ है जिसके हवाले से आरोपी ने कथित रूप से ब्लैकमेल किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस उनके मोबाइल फोनों को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजेगी, जहां उससे हटाए गए डेटा को फिर से प्राप्त किया जाएगा।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों आरोपियों को पता था कि मोरे एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत हैं और उन्होंने शेयर बाजार में करोड़ों रुपये निवेश किए हैं। उन्होंने उनकी कार छीन ली और दोनों की लगातार मांगों से परेशान होकर मोरे ने पैसे स्थानांतरित करने के लिए अपनी कंपनी के खाते का इस्तेमाल किया।’’

पुलिस ने बताया कि परवानी और कुरैशी मोरे के घर में घुस आए, जिन्होंने उसकी मां पर हमला कर दिया।

मोरे के तीन पन्नों के सुसाइड नोट और उसके परिजन के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रवधानों के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles