23.9 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

‘बैटल ऑफ गलवान’ शारीरिक रूप से अब तक की सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण फिल्म: सलमान खान

News‘बैटल ऑफ गलवान’ शारीरिक रूप से अब तक की सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण फिल्म: सलमान खान

मुंबई, 16 जुलाई (भाषा) अभिनेता सलमान खान की मानें तो आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ शारीरिक रूप से उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है।

यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है और इसका निर्देशन ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ से मशहूर हुए अपूर्व लाखिया कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “यह शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है। हर साल, हर महीने, हर दिन यह और भी मुश्किल होता जा रहा है। मुझे अब (प्रशिक्षण के लिए) ज्यादा समय देना होगा। पहले, मैं इसके (प्रशिक्षण) लिए एक या दो सप्ताह का समय लेता था, अब मैं दौड़ लगा रहा हूं और वह सबकुछ कर रहा हूं जिसकी जरूरत है।’’

खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “उदाहरण के लिए ‘सिकंदर’ में एक्शन अलग था, किरदार अलग था। लेकिन यह शारीरिक रूप से कठिन है। इसके अलावा, लद्दाख में ऊंचाई पर और ठंडे पानी में शूटिंग करना (एक और चुनौती है)।”

अभिनेता ने कहा कि वह इस फिल्म को करने के लिए उत्साहित है।

सलमान ने फिल्म की घोषणा जुलाई की शुरुआत में की थी।

सलामन (59)ने कहा, “जब मैंने फिल्म साइन की थी, तो मुझे लगा था कि यह अद्भुत है लेकिन यह एक बहुत ही मुश्किल फिल्म है। मुझे लद्दाख में 20 दिन (काम) करना है और फिर ठंडे पानी में सात से आठ दिन (शूटिंग) करनी है। हम इसी महीने शूटिंग शुरू करेंगे।”

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, ‘बैटल ऑफ गलवान’ ईद पर नहीं बल्कि अगले साल जनवरी या जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, “हां, जनवरी में।”

सलमान की ज्यादातर फिल्में ईद पर रिलीज होती हैं।

अभिनेता ने 2015 में आई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का अगला भाग बनने की भी पुष्टि की।

भाषा जितेंद्र माधव धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles