बटुमी (जॉर्जिया), 16 जुलाई (भाषा) भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख ने बुधवार को यहां फिडे विश्व महिला शतरंज कप के प्री-क्वार्टर फाइनल की पहली बाजी में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की यिनर झू को हराया।
दिव्या प्रतियोगिता के पहले विश्राम दिवस के बाद तरोताजा दिखीं और अब उन्हें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरी बाजी में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली झू के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है।
शीर्ष भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने पूर्व विश्व महिला चैंपियन स्विट्जरलैंड की एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक के साथ कड़े मुकाबले में ड्रॉ खेला।
डी हरिका ने शानदार खेल दिखाया लेकिन उन्हें भी कैटरीना लेगनो के साथ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा जो यहां फिडे के झंडे तले खेल रही हैं।
एक अन्य भारतीय आर वैशाली ने भी कजाखस्तान की मेरुअर्ट कामलिडेनोवा के साथ ड्रॉ खेला।
अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की टिंगजी लेई ने उज्बेकिस्तान की उमिदा ओमानोवा को हराया जबकि चीन की ही झोंगयी टैन और युक्सिन सोंग ने भी क्रमशः यूक्रेन की यूलिया ओस्माक और स्थानीय दावेदार लेला जावाखिश्विली के खिलाफ जीत दर्ज की।
चीन की चार और चार भारतीय खिलाड़ियों के मैदान में बचे होने के साथ यह प्रतियोगिता अब रोमांचक मोड़ पर है। दांव पर शीर्ष तीन स्थान हैं जो अगले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह सुनिश्चित करेंगे।
फाइनल को छोड़कर प्रत्येक दौर में खिलाड़ी क्लासिकल टाइम कंट्रोल के तहत दो-दो बाजी खेलते हैं और मुकाबला बराबर रहने की स्थिति में विजेता का निर्धारण करने के लिए कम अवधि की बाजियां खेली जाती हैं।
भाषा सुधीर
सुधीर