मंगलुरु (कर्नाटक), 16 जुलाई (भाषा) वर्ष 2003 में लापता हुई मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा की मां ने दक्षिण कन्नड़ पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराकर मामले की दोबारा जांच किए जाने का अनुरोध किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
धर्मस्थल मंदिर में दर्शन के बाद दो दशक पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुई अनन्या भट (22) की मां सुजाता भट ने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को अपने कानूनी सलाहकार की मदद से औपचारिक शिकायत सौंपी।
यह मामला हाल में एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को भेजे गए उस पत्र के बाद फिर से सुर्खियों में आया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि धर्मस्थल में कई शवों को गुप्त रूप से दफनाया गया था।
कुछ दिन पहले, यह व्यक्ति बेलटांगडी अदालत में पेश हुआ था और उसे मजिस्ट्रेट के सामने गवाही देते हुए दावा किया था कि वह धर्मस्थल एवं उसके आसपास कई शवों को दफनाने में शामिल था।
सूत्रों के अनुसार, उसके खुलासे के आधार पर फोरेंसिक नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं।
व्यक्ति ने उन विशिष्ट स्थलों की पहचान करने में अधिकारियों के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की है जहां शवों को कथित रूप से दफनाया गया था।
उसका प्रतिनिधित्व कर रहे दो वकीलों ने क्षेत्र में कथित तौर पर सामूहिक रूप से शवों को दफनाए जाने और संभावित हत्याओं के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग की है।
पुलिस ने शिकायत की स्थिति या जांच को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने भी मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से पिछले दो दशकों में धर्मस्थल में गुमशुदगी, अप्राकृतिक मौतों और यौन हमलों के कथित मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आग्रह किया था।
भाषा इन्दु सिम्मी
सिम्मी